
पखांजुर से श्रीदाम ढाली की रिपोर्ट
पखांजूर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना, तीसरे दिन भी जारी।
पखांजूर, 13 अगस्त। स्थानीय अस्पताल की जर्जर और अव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ब्लॉक कांग्रेस एवं मंडल कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक धरना स्थल पर एकजुट होकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते रहे।
धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पखांजूर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, लैब सुविधा और पर्याप्त डॉक्टरों की गंभीर कमी है। इस वजह से मरीजों को प्राथमिक से लेकर आपातकालीन सेवाएं तक सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को मजबूरन इलाज के लिए कांकेर, भानुप्रतापपुर, धमतरी या रायपुर जैसे दूरस्थ शहरों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे समय, धन और जीवन— तीनों पर भारी जोखिम बढ़ जाता है।
धरना स्थल पर मौजूद नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी केवल लापरवाही नहीं, बल्कि जनता के जीवन के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अस्पताल में आवश्यक संसाधन जैसे— कार्यरत ऑपरेशन थिएटर, सुसज्जित लैब, पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सें उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने कहा कि यह संघर्ष केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि पखांजूर की जनता के हक और उनके जीवन की सुरक्षा का सवाल है। कापसी मंडल अध्यक्ष भुवन बड़ाई ने भी प्रशासन को आगाह किया कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा और जिला मुख्यालय तक विरोध की आवाज पहुंचाई जाएगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल की दुर्दशा पर विस्तार से चर्चा की और जनता से भी अपील की कि वे इस जनसंघर्ष में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि पखांजूर के नागरिकों को उनके बुनियादी स्वास्थ्य अधिकार समय पर मिल सकें।