कांकेरछत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर/ खंडी नदी से नारायणपुर एवं कन्हारगांव में भी पानी देने की मांग।

खंडी नदी से नारायणपुर एवं कन्हारगांव में भी पानी देने की मांग।
भानुप्रतापपुर। खंडी नदी से नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में जल आपूर्ति हेतु बिछाई जा रही पाईप लाइन से नारायणपुर एवं कन्हारगांव में भी पानी सप्लाई की मांग।आज इस हेतु दोनों गाँवों के सरपंच उप सरपंच ने नगर पंचायत से मांग की है। इस हेतु जनपद सदस्य वरुण खापर्डे के नेतृत्व में नारायणपुर सरपंच भेनू दुग्गा, सरपंच कन्हारगांव विमला गोटा, उप सरपंच यामिनी जैन एवं पंच शिशुपाल पटेल एवं गाँव के नागरिकों ने CMO नगर पंचायत को पत्र सौंपा।