कांकेरछत्तीसगढ़बडगांव

बडगांव/ होन जो निथेबली दिव्यांग लेकी चो दास्तान पुस्तक का हुआ विमोचन।

होन जो निथेबली दिव्यांग लेकी चो दास्तान पुस्तक का हुआ विमोचन।

बड़गांव/ विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वय माननीय श्री भोजराज नाग जी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर, माननीय श्री विक्रम सिंह उसेंडी जी विधायक विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका के शारदा एवं डॉ कृष्णपाल राणा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक द्वारा लिखित पुस्तक होन जो निथेबली दिव्यांग लेकी चो दास्तान हल्बी हिंदी संस्करण का विमोचन किया गया। डॉ कृष्णपाल राणा ने अवगत कराते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ऐसे दिव्यांग महिलाओं की अनमोल सफलताएं जीवन जी दीप्ति, दीपा मलिक, मथाली कृष्णा मूर्ति, अरूनिमा सिन्हा, एकता भ्यान , के यशोदा, शीतल देवी, सुधा चंद्रन, जयंती बेहरा, करम ज्योति दलाल जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विलक्षण प्रतिभा से अर्जुन अवार्ड, पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार एवं पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है। यह किताब उन साहसी और संघर्षशील दिव्यांग महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों का संकलन है जिन्होंने हर बाधा को पार कर अपनी मंजिल को हासिल किया। इन कहानियों में न केवल कठिनाइयों के खिलाफ अदम्य साहस और आत्मविश्वास की अनमोल झलक मिलती है बल्कि ये हमें यह भी सिखाती है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती। यह संग्रह हर दिव्यांग महिला के लिए एक प्रकाश स्तम्भ है जो उन्हें हिम्मत, आशा और नए सपनों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शयामबती मंडावी जनपद पंचायत अध्यक्ष, मंजू सरदार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, दिपंकर राय जिला पंचायत सदस्य, नारायण साहा नगर पंचायत अध्यक्ष, मोनिका शाहा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, बीईओ देवकुमार शील, बीआरसी बिप्लब बनर्जी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर दामेसाय बघेल, भोला प्रसाद ठाकुर, संतोष जायसवाल, गणेश दास, बलविंदर कौर, अशोक मृधा, रंजीत कर, हरिश नेताम, रामकुमार साझी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!