दुर्गकोंदल/ मितानिन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मितानिन संघ कर रहे आंदोलन, शिवसेना भी आंदोलन में हुए शामिल, जल्द गिरफ्तार करने की मांग।

मितानिन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मितानिन संघ कर रहे आंदोलन, शिवसेना भी आंदोलन में हुए शामिल, जल्द गिरफ्तार करने की मांग।
दुर्गकोंदल/ विगत दिनों दुर्गकोदल ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में मितानिन दीदी की अपराधियों ने जघन्य हत्या कर दी । मितानिन के हत्यारे आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। हत्यारो की गिरफ्तारी एवं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर मितानिनो द्वारा विगत कई दिनों से दुर्गकोदल में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में पहुंचकर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा एवं अन्य शिवसेना नेताओ द्वारा दिवंगत हुई मितानिन बहन को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। तत्पश्चात पुलिस से मांग किया कि वह हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी करे एवं हत्यारे को कड़ी सी कड़ी सजा देते हुए उसे फांसी तक पहुंचाने का प्रबंध करें । जिससे आगे कोई भी हत्यारा इस प्रकार का काम करने से बाज आए। क्योंकि ग्रामीण अंचल में मितानिन बहने अकेला रहकर सेवाएं देती है ।और आम जनता की सेवा करती है । अगर उनके साथ ऐसा होगा तो समाज एक विकृति की ओर आगे बढ़ेगा ।इसलिए हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके पश्चात शिवसेना नेताओं ने दिवंगत मितानिन बहन के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया गया। एवं थाना दुर्गकोदल पहुंचकर मितानिन के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया गया।