
मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी ने भी किया योग, की योग भवन निर्माण की घोषणा।
पखांजुर, 21 जून / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पखांजुर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों, छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी रहे। उन्होंने स्वयं योगासन कर लोगों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो आज पूरे विश्व में स्वीकार किया जा चुका है। यह तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का प्रभावी माध्यम है।
इस अवसर पर विधायक श्री उसेंडी ने पखांजुर में स्थायी योग भवन के निर्माण की घोषणा की, जिससे आने वाले समय में नागरिकों को नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि योग भवन न केवल अभ्यास का केंद्र बनेगा, बल्कि यह स्वास्थ्य जागरूकता का भी केंद्र होगा।
कार्यक्रम में योग अभ्यास हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अमिताभ सरकार द्वारा ताड़ासन, भुजंगासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि योगासन करवाए गए। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से पूरे समर्पण के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष शंकर सरकार, एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा सहित समस्त विभाग अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक प्रणब कीर्तनिया ने किया।