कांकेरदुर्गुकोंडाल
दुर्गकोंदल/ मितानिन प्रेरक जयंती मंडल की पत्थर से कुचलकर अज्ञात आरोपी ने की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।

मितानिन प्रेरक जयंती मंडल की पत्थर से कुचलकर अज्ञात आरोपी ने की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
दुर्गूकोंदल/ मितानिन प्रेरक जयंती मंडल की पत्थर से कुचलकर अज्ञात आरोपी ने की हत्या कर दिया । ग्राम हुलघाट के नदी किनारे मिली प्रेरक की लाश, सिर में पत्थर से वार कर हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका जयंती मंडल उम्र 40 वर्षीय मितानिन कार्यक्रम के ग्राम पंचायत हामतवाही एवं चिखली के प्रशिक्षक के रूप में विकासखंड दुर्गूकोदल में 2004 से काम कर रही थी वे मूलतः बांदे के निवासी थी हत्या के संबंध में थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि ग्राम हुलघाट ग्राम वासीयो के सूचना के आधार पर हुलघाट नदी के किनारे जयंती मंडल का शव मिला है मृतिका के सिर में पत्थर से कुचला जैसे जखम दिख रहा है। अज्ञात आरोपी के खोलाफ़ अपराध पंजीकृत कर पुलिस विवेचना में ली है एवं विवेचना कर रही है लाश का पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दी गई।