अंतागढ़/ अंतागढ़ से नारायणपुर सड़क पर माइंस की ट्रकों व हाइवा को चलाने से पूर्णतः रोक लगाने की मांग।
सात दिवस के अंदर मांग नहीं हुई पूरी तो करेंगे चक्काजाम।

अंतागढ़ से नारायणपुर सड़क पर माइंस की ट्रकों व हाइवा को चलाने से पूर्णतःरोक लगाने की मांग।
अंतागढ़/ सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अंतागढ़ ने जनदर्शन के माध्यम से जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कांकेर के नाम पत्र लिखा गया है जिसमें बेलगाम दौड़ती ट्रकों व जर्जर हो चुके सड़क की विकट समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल पूरा करने की मांग किया गया है आवेदन में कहा है कि माइंस की ट्रकों व हाईवा ट्रकों को अंतागढ़ से नारायणपुर सड़क जब तक चौड़ा डमरीक़ृत सड़क नहीं, तब तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए, समय रहते सात दिवस के अंदर में मांगे पूर्ण नहीं होती है तो अंतागढ़ ब्लाक सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर मेन रोड जोगीदरहा नदी पुल अंतागढ़ के पास अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।
समाज ने मांग किया है कि अंतागढ़ से नारायणपुर की सड़क अति जर्जर स्थिति में है। फिर भी अंतागढ़ से नारायणपुर की सड़क में माइंस की ट्रर्को व सोलह चक्का हाईवा ट्रकों का बेलगाम तरीके से चलना कहीं नहीं कहीं क्षेत्रवासियों के जान के साथ खिलवाड़ करना जैसे है। समाज ने निम्न बिन्दुओ पर विचार कर जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की मांग जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को किया है..
(1) निक्को जायसवाल माइंस आमदई छोटेडोंगर व रावघाट माइंस में संचालित बीएसपी की हाईवा व आमदई माइंस की ट्रको का भाड़ा रुट नारायणपुर से कोंडागांव केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर होते हुये आने-जाने का भाड़ा मिलता है व मार्ग तय है, फिर भी अंतागढ़, नारायणपुर रूट का उपयोग कर सड़क को जर्जर व दुर्घटनाग्रस्त सड़क में तब्दील किया गया है।
(2) ट्रक व हाइवा ड्राइवर नशाखोरी कर ड्रायविंग करते हैं। कई ड्राइवर नवसिखया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है।
(3) अंतागढ़ से नारायणपुर सड़क सिंगल हैं जिसके कारण आये दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है। पूर्व से ही रूट तय है की आपको कहा से माल परिवहन करना है और फिर उसी मार्ग से वापस आना है. फिर भी नियमों को ताक में रखकर उल्लघन हो रहा है और क्षेत्र की जनता परेशान हैं।
(4) बारिश को ध्यान में रखते हुये व सिंगल सड़क को ध्यान में रखते हुये व जब तक सड़क नहीं तब तक अंतागढ़ से नारायणपुर सड़क में माइंस की सभी गाड़ियों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये।
(5) माइंस ट्रकों के कारण चारगाव मेटाबोदेली सड़क जर्जर हो चुकी है अतः इस मार्ग को भी तत्काल बनाया जाए।