
बीजापुर से कौशल चोपड़ा की रिपोर्ट
नेटवर्क के कठिनाइयों के बीच 90 लोगों का सफलतापूर्वक आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।।
बीजापुर/ कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में भैरमगढ़ ब्लॉक इन्द्रावती नदी पार माड़ क्षेत्र में बरसात को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य शिविर एवं बारिश के दौरान होने वाले मौसमी बीमारियों से बचने सतर्कता बरतने सहित जागरुकता लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर व खण्ड चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व मे माड़ क्षेत्र मे स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़ेपल्ली मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 100 मरीजों का ईलाज डॉ. रमेश तिग्गा BMO भैरमगढ़ द्वारा किया गया इसके साथ ही पहाड़ क्षेत्र मे नेटवर्क क्षेत्र की पहचान कर कुल 90 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बलराम घरत (RHO ),श्रीमिती प्रतीक्षा पटेल (नीति आयोग कोऑर्डिनेटर), श्रीमिती मंजू लता राठौर (MT बरियाभूमि),व सुरेश सोढ़ी(JDS वाहन चालक) द्वारा बनाया गया व चिरायु टीम द्वारा कुल 02 आंगनबाडी का विजिट किया गया व स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।
खण्ड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी बी.आर.कुर्राम द्वारा मौसमी बीमारी से बचाव व उपचार व समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की जानकारी दिया गया शिविर मे समस्त RHO व मैदानी कार्यताओं का विशेष सहयोग रहा।