भानुप्रतापपुर/ भाजपा शासन में रेत चोरी की आई बाढ़, विष्णुदेव सरकार के संरक्षण में रेत चोरी- निकेश सिंह

भाजपा शासन में रेत चोरी की आई बाढ़, विष्णुदेव सरकार के संरक्षण में रेत चोरी- निकेश सिंह
भानुप्रतापपुर/ कांग्रेस नेता निकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा राज में विष्णु देव के सुशासन में रेत चोरी की मिसाल कायम की गई है भाजपा की विष्णु देव सरकार ने हेलीकॉप्टर के द्वारा निगरानी करने की बात कही परंतु लगता है वह हेलीकॉप्टर कहां-कहां रेत चोरी की जा सकती है इसलिए इसे देखने के लिए चलाने की बात कही गई थी और आज भानुप्रतापपुर विधानसभा में चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल से भाजपा के नेताओं के द्वारा रेत चोरी की सारी हदें पार कर दी है।
कुछ भाजपा नेता के द्वारा विधायक को लेकर गलत बयान बाजी करी जा रही है कि विधायक के संरक्षण में रेत खदान चल रहे हैं उनके इस बयान को सुनकर हंसी भी आती हैं तो उन भाजपा के मित्रों को याद दिलाना चाहूंगा कि 2 साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और आपके सरकार के संरक्षण में रेत चोरी पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही एक तरफ सुशासन त्यौहार चलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा और पूरे प्रदेश में विकास कार्य ढप पड़े है विधायक सावित्री मांडवी जी की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी के लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और गलत बयान बाजी कर रहे हैं उनको मैं शायरी के माध्यम से बताना चाहता हूं क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है सावित्री मनोज मंडावी के टक्कर में । जिला युवामोर्चा अध्यक्ष राजा पांडे का बयान पढ़कर हंसी आती है. सरकार उनकी रेत चोर उनके और अधिकारियों से सांठगांठ उनकी और घबराहट इतनी की जल्दबाजी और झुंझलाहट इतनी की विधायक को रेत खदान का संरक्षक बना डाला।
हमे पता है आपकी घबराहट सावित्री मंडावी के बढ़ती लोकप्रियता और क्षेत्र में उनकी सक्रियता है।
उनके बयान में हमने पढ़ा उनकी पार्टी के महिला नेत्री के बारे में कहा गया है। तो हम उन्हें बता दे कि सावित्री मंडावी जी के बारे में कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा है। इसलिए भाजपाई थोड़ा होश हवास में बयान बाजी करें जल्दबाजी में ये भूल जाते हैं कि कुशासन उनकी चल रही है। और सावित्री मंडावी उस कुशासन से लड़ रही है ताकी क्षेत्र की जनता को उनका अधिकार मिले और विकास हो। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा हम लड़े हैं और लड़ेंगे।