कांकेरभानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर/ मुल्ला रोड में स्थित हनुमान मंदिर में हुए चोरी के आरोपी पकड़ा गया।

मुल्ला रोड में स्थित हनुमान मंदिर में हुए चोरी के आरोपी पकड़ा गया।
भानुप्रतापपुर/ मुल्ला रोड में स्थित हनुमान मंदिर में 16 जनवरी को हनुमान जी के मूर्ति में सज्जित चांदी के हार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। थाना भानुप्रतापपुर में सूचना मिलते ही अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच के दौरान मंदिर के आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला गया। जिसपर आरोपी के पता तलाश और पहचान के लिए मुखबीर तैनात किया गया।
पता तलाश में जानकारी मिला की फुटेज में दिखने वाला संदिग्ध भइसकंहार का रहने वाला है जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके घर से चोरी किया हुवा चांदी का चैन बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।