चारामा/ 36 वाॅ सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
यातायात जागरूकता रैली विभिन्न ग्रामों एवं हाॅट बाजारों में करेगी यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं प्रचार
वाहन चालकों से पुलिस की अपील वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करे पालन।
चारामा/ कांकेर पुलिस अधीक्षक आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में,श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव,थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी एवं जिले के अन्य समस्त थाना प्रभारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सड़क दुर्घटनाओं लोगों को हो रही जान माल की नुकसान से बचाने के लिये । 36 वाॅ राष्ट्रीय यातायात जागरूकता माह के आयोजन के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुभागिय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र कुमार बंजारा के द्वारा नगर चारामा बस स्टैण्ड से यातायात जागरूकता रथ को हरा झण्डा दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान वहाॅ पर उपस्थित आमजन एवं वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया ।
चारामा पुलिस द्वारा चारामा में यातायात जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली निकाल कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने की समझाईष दिया गया एवं वाहन का बीमा अवष्यक रूप से अपील करते हुए ,वाहन चलाते समय आवष्यक रूप से हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाने एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठने समझाईष दिया गया , लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन स्वामीयों को समझाईष दिया गया कि बिना ड्रायविंग लायसेंसी वाहन चालको को वाहन चलाने न दे एवं परिजनों से अपील किया गया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने समझाईष दिया गया एवं वाहन चालन के समय मोबाईल फोन से बात नही करने सलाह देते हुए वाहन तेज गति से नही चलाने अपील किया गया ।
उक्त अवसर पर यातायात कांकेर के अधिकारी गण, SI रामेश्वर चतुर्वेदी,प्र0आर0 पचकौड सोरी दौलत उसेण्डी , राकेष दर्रो , मंगलेष्व वटटी, जितेन्द्र नाग एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।