भानुप्रतापपुर/ ग्राम चौगेल में गणेशोत्सव पर बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन।

ग्राम चौगेल में गणेशोत्सव पर बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन।
भानुप्रतापपुर@02 सितंबर/ भानुप्रतापपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम चौगेल में इस वर्ष का गणेशोत्सव बच्चों की प्रतिभा का मंच बन गया। संकट मोचन हनुमान गणेशोत्सव बाल समिति द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाँव के बच्चों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
बच्चों ने अपनी नन्ही कला से गाँव के सांस्कृतिक माहौल में नई जान फूंक दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रिकॉर्डिंग डांस, काव्य पाठ और कई अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियाँ रहीं। हर प्रस्तुति में बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था। उनकी मासूम अदाओं और शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष डीगेश खापर्डे थे, जबकि मंडल महामंत्री राजीव श्रीवास ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच बिमला संजू नेताम ने की।
सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा की और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए नगद प्रोत्साहन राशियों की झड़ी लगा दी। अतिथियों के इस स्नेह और सम्मान से बच्चे खुशी से झूम उठे। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और उनमें आत्मविश्वास भरते हैं।
इस सफल आयोजन में कई बाल सेवकों और गाँव के प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें टी.पी. साहू, लक्की जैन, मोहित, भावना, रणवीर नेताम, रिया, चिंकी-मिंकी, रानू-शानू, बिमला देवी, रामटेके मैडम, रामनाथ चक्रवर्ती और सुनील कुमार के सामूहिक प्रयासों से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
यह आयोजन सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम नहीं था, बल्कि इसने यह साबित किया कि गाँव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्राम चौगेल का यह गणेशोत्सव बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ गाँव की एकता और उत्सवधर्मिता का एक सशक्त प्रतीक बन गया।