
रायपुर में मितानिनों का आंदोलन तेज, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने दिया खुला समर्थन।
रायपुर, 13 अगस्त 2025। अपनी वाजिब मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत मितानिन कार्यकर्ताओं ने अब प्रदेश की राजधानी रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मितानिनों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में कई बार सरकार को आवेदन व निवेदन सौंपे, साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉकों में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किए, लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने अब तक उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सरकार की चुप्पी से निराश होकर प्रदेशभर की मितानिन एकजुट हुईं और रायपुर में धरना स्थल पर एकजुटता का प्रदर्शन किया। मितानिनों के इस आंदोलन को देखते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने भी खुले तौर पर अपना समर्थन जताया। प्रदेश के सभी ब्लॉकों में मितानिनों के संघर्ष का समर्थन करने के बाद बुधवार को शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर के तूता में धरना स्थल पर पहुंचा।
धरना स्थल पर मितानिनों को संबोधित करते हुए शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्रा ने कहा— “प्रदेश में गूंगी-बहरी सरकार बैठी है, जो मितानिनों के धरना, प्रदर्शन और आंदोलन को न देख रही है, न सुन रही है। आज पूरे प्रदेश में मितानिनें आम जनता की सेवा में लगी हुई हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट पूरी तरह मितानिनों के साथ है और सरकार से मांग करती है कि उनकी सभी जायज मांगों को अविलंब पूरा किया जाए।”
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन प्रमुख राहुल परिहार सहित अन्य शिवसेना नेता मौजूद रहे। उन्होंने मितानिनों के धैर्य और सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि यह आंदोलन केवल मितानिनों का नहीं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य और सेवा से जुड़ा मुद्दा है, जिसे नजरअंदाज करना सरकार की बड़ी भूल है।
मितानिनों के मुताबिक, जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक राजधानी रायपुर में यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन को और तेज किया जाएगा।