
पुलिया निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट, 5 लाख आहारण के 7 महा बाद भी काम अधूरा।
पखांजुर@27 अगस्त/ कांकेर जिले के कोयलिबेडा जनपद पंचायत अंतर्गत जयपुर पीव्ही 51 ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर सरकारी पैस बंदरबाट का मामला सामने आया हैँ। सरपंच सचिव निर्माण कार्य की आड़ में बेखौफ होकर भ्रष्टाचार करने मे तुले है वही ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और इंजिनियर पर आरोप लगाते हूए कहा पिछले 7 महा से पुलिया निर्माण के नाम पर लगभग 5 लाख रुपया राशि आहारण कर निजी खर्चे मे लगवा रहे हैँ आज निर्माण कार्य मजधार मे लटक रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही हैँ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हूए कहा विकास कार्य की आड़ मे सरपंच, सचिव और ठेकेदार मिलकर शासन को लाखों रुपय चुना लगा रहा है वर्ष 2024 में ग्राम पंचायत जयपुर पीव्ही 51 से मर्काहूर जाने वाली सड़क पे पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। जिसमें से लगभग 5 लाख रुपये सरपंच सचिव और इंजिनियर मिलकर पंचायत चुनाव के पूर्व आहरण कर बंदरबांट कर लिया गया था पंचायत चुनाव से पहले सरपंच सचिव द्वारा पुलिया निर्माण के नाम पर इतनी बड़ी राशि आहरण कर पुलिया मजधार मे छोड़ना भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है।
पैसे निकालने के बाद बंद करा दिया काम-
ग्रामीण नीलकमल बड़ाई पलाश मंडल ने कहा लाखो रुपया आहरण करने के बाद सरपंच सचिव और इंजिनियर ने लोगो की आँखों मे धूल झोंकने के लिए मर्काहूर सड़क के बीचोबीच नींव खोदकर छोड़ दिया। ताकि ग्रामीणों को लगे कि मर्काहूर सड़क पर बनने वाले पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि सड़क पर नींव खोदे 7 से 8 माह होने को है लेकिन वहाँ निर्माण कार्य रत्तीभर भी नही हुआ है। जिसकी वजह से लोगो का मर्काहूर गाँव आने जाने मे मुश्किल हो रहा है।