
पखांजुर से श्रीदाम ढाली की रिपोर्ट
खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन।
पखांजूर, 24 अगस्त। क्षेत्र में लगातार चल रही खाद की भारी कमी और कालाबाजारी के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया और स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी तथा सांसद भोजराज नाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है, क्योंकि धान और अन्य फसलों को बचाने के लिए उन्हें 266 रुपए मूल्य का यूरिया 800 से 1000 रुपए तक खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि खाद की किल्लत के चलते किसान दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार, स्थानीय विधायक और सांसद किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं।
पूर्व प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई ने मीडिया को बताया कि “लगातार खाद की कमी से किसान बेहद परेशान हैं। सरकार और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों को समय पर और उचित दामों पर खाद उपलब्ध करवाई जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा।”
मंडल अध्यक्ष राजदीप हालदार और सुप्रकाश मलिक ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “स्थानीय विधायक और सांसद लगातार क्षेत्र से नदारद हैं। किसानों की समस्याएं देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। स्थिति यह है कि सहकारी समितियों और दुकानों में खाद उपलब्ध नहीं है, जबकि खुले बाजार में कालाबाजारी चरम पर है। प्रशासन खाद की कालाबाजारी को रोकने के बजाय उसे संरक्षण दे रहा है। यह बेहद शर्मनाक स्थिति है।”
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब भी पखांजूर में यूरिया की गाड़ियां आती हैं, तो पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रति बोरी खाद 1000 रुपए तक बेची जा रही है। इससे साफ है कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उनका कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि वह दुकानों से उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराए, लेकिन सरकार की उदासीनता से किसानों का भरोसा टूट चुका है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण किसानों के धान उत्पादन पर खतरा मंडरा रहा है। “डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, और किसानों की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है,” नेताओं ने कहा।
आज हुए विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास, पूर्व प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मलिक, मंडल अध्यक्ष पखांजूर राजदीप हालदार, मंडल अध्यक्ष कापसी भुवन बढ़ाई, जिला उपाध्यक्ष महिला मनीषा जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष महिला देवली नूरेटी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला नीलाक्षी बिस्वास, पूर्व पार्षद अमर मंडल, गोपाल कुंडू, क्रांतिकारी विचार मंच से हरपाल सिंह, महेश्वर शर्मा, जोझन लॉ, आरिफ कुरैशी, अनिवास राय, अजय शील, निहार सरकार, विकास मंडल, अशोक लकड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।