
कांकेर में सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए कोयलीबेड़ा ब्लॉक के चयनित छात्र रवाना।
पखांजुर@30 अगस्त। सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जिले में आयोजित होने जा रही जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोयलीबेड़ा ब्लॉक के चयनित विद्यार्थियों को आज खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार शील ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के समय में सड़क सुरक्षा का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा हमारे विद्यार्थी समाज के भविष्य हैं और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में उनकी भूमिका अहम है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकते हैं। BEO ने यह भी कहा कि विद्यार्थी समाज में जागरूकता के वाहक हैं, इसलिए उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व को समझकर इसे घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करती हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस मौके पर एबीईओ अमिताभ सरकार, कन्हैया लाल, खुशबू मंडावी, प्रकाश सरदार, कृपा सिंधु घरामी और कंचन धनगर भी उपस्थित रहे।