भानुप्रतापपुर/ विधायक ने स्वेच्छानुदान से इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की।

विधायक ने स्वेच्छानुदान से इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की।

भानुप्रतापपुर@27 अगस्त। क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे सम्बलपुर निवासी महेश बंजारे को उपचार हेतु अपने स्वेच्छानुदान से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमृत संचेती, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी एवं विधायक के निज सहायक मोहन मंडावी उपस्थित रहे। विधायक ने अपने सहयोगियों के करकमलों से सहायता राशि महेश बंजारे को प्रदान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्रीमती मंडावी हमेशा से आम जनता के सुख-दुख में सहभागी रही हैं। वह न केवल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करती रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक है।