भानुप्रतापपुर/ सरस्वती साइकिल योजना के तहत सेलेगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 13 बालिकाओं को मिली साइकिल।
लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूल छोड़ने की दर कम करने की दिशा में सराहनीय पहल

भानुप्रतापपुर से श्रीदाम ढाली की रिपोर्ट
सरस्वती साइकिल योजना के तहत सेलेगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 13 बालिकाओं को मिली साइकिल।
भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेलेगांव में शनिवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 13 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। यह योजना बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और माध्यमिक स्तर पर नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बरसन राम साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत वर्ष 2004-05 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़े वर्ग की बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना, शिक्षा में समान अवसर देना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत एससी, एसटी एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क साइकिल दी जाती है, ताकि शिक्षा के मार्ग में आने वाली भौतिक कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
व्याख्याता खेमलाल कटेंद्र ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अंचल की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं और उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने का उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेलेगांव की सरपंच श्रीमती संगीता भुआर्य, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, पूर्व सरपंच प्रदीप ठाकुर, श्रीमती सुरजोतीन देहारी, वरिष्ठ नागरिक फागू राम साहू और रामा साहू ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता महेश साहू, श्रीमती प्रमिला कोरेटी, पुकेश्वर साहू, खेमराज गंगासागर, दिलीप कुमार साहू, लीना देवी दुग्गा, किरन नेताम सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अंकिता राना, ऐश्वर्या, भीष्मा पटेल, चंद्ररुपा, दीपांजली, हीना साहू, हेमरानी, साची, सानिया नेताम, सेजल, सुनीता पटेल, टिकेश्वरी और टोमिन आंधियां को साइकिल प्रदान की गई। बालिकाओं और उनके परिजनों ने इस योजना के लिए शासन और विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।