भानुप्रतापपुर/ मोर तिरंगा मोर अभियान की शुरुआत, मंडल के 64 मतदान केंद्रों में वितरित होंगे राष्ट्रीय ध्वज।

भानुप्रतापपुर से श्रीदाम ढाली की रिपोर्ट
“मोर तिरंगा मोर अभियान” की शुरुआत, मंडल के 64 मतदान केंद्रों में वितरित होंगे राष्ट्रीय ध्वज।
भानुप्रतापपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “मोर तिरंगा मोर अभियान” की शुरुआत भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे एवं मंडल पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर की। यह ध्वज मंडल के 13 शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले कुल 64 मतदान केंद्रों में वितरित किए जाएंगे, जिससे हर घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को गर्व और उत्साह के साथ मनाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान सभी आमजन से आह्वान किया गया कि वे इस राष्ट्रीय पर्व को केवल औपचारिकता के रूप में नहीं, बल्कि देश के गौरव, बलिदान और एकता के प्रतीक के रूप में मनाएं। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि “हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा” अभियान को पूर्ण सफलता दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और राष्ट्रभक्ति की अलख हर गली, मोहल्ले और गांव तक पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री बृजेश चौहान, जिला कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह, महामंत्री राजीव श्रीवास एवं गिरधारी नरेटी, मंडल उपाध्यक्ष ढालन सिंह राणा, योगेश सोनवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय पांडे, जुगल किशोर शर्मा, कस्तूर चंद जैन, प्रदीप जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री गुरपाल रंधावा, लक्ष्मण कुलदीप, धर्मेंद्र रावटे, मंडल कोषाध्यक्ष जिवराखन सलाम, अनीस मिश्रा, मंडल कार्यालय प्रभारी राजेंद्र जैन, हरी यादव, अंकुर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि यह अभियान केवल ध्वज वितरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोगों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और एकता के महत्व का संदेश भी देगा। आने वाले दिनों में कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र में जाकर ध्वज वितरण के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी करेंगे, जिससे यह राष्ट्रीय पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके।