भानुप्रतापपुर/ दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे बंग समाज के सदस्य, भव्य आयोजन की रूपरेखा तय।

दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे बंग समाज के सदस्य, भव्य आयोजन की रूपरेखा तय।
भानुप्रतापपुर, 13 अगस्त। बंग समाज भानुप्रतापपुर के कालीबाड़ी सेवा समिति की बैठक 11 अगस्त को संपन्न हुई, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा एवं काली पूजा को हर्षोल्लास और पारंपरिक धूमधाम के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूजा के सफल आयोजन के लिए विस्तृत तैयारियों पर चर्चा की गई और विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए पूजा समिति का गठन किया गया।
बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष के रूप में सोमेंद्र सरकार, सचिव दीपंकर ढाली, कोषाध्यक्ष दीपंकर घोष को नियुक्त किया गया। इसके अलावा जिनेन्द्रनाथ मिस्त्री एवं तपेश दास को मंडवी प्रभारी, जगदीश पाइक, सरोजित विश्वास, आलोक को सज्जा प्रभारी, संतोष कर्मकार को आलोक सज्जा प्रभारी, तथा दीपंकर ढाली, शेखर दत्ता, भवतोष राय, भजन शील को प्रसाद प्रभारी और जगदीश पाइक को ढाकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
सप्तमी पूजा से दशमी पूजा तक के भंडारे की जिम्मेदारी भी तय की गई। सप्तमी पूजा का भंडारा केबी दास एवं सावित्री राय, अष्टमी पूजा का असीम घोष एवं दीपंकर घोष, नवमी पूजा का अविनाश सरकार एवं विशाल शील, दशमी पूजा का मलय विश्वास एवं देवजीत विश्वास और काली पूजा का भंडारा सुभाष बड़ाई के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर बंगाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शाहा ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाली समाज का एक विशेष और महत्वपूर्ण पर्व है, जो समाज की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी समाज के सभी नागरिकों के सहयोग से पूजा भव्यता और परंपरा के साथ संपन्न की जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से आयोजन में सहभागिता की अपील की।