
बारिश में भीग रहा दुर्लभ काले तेंदुए का नवजात शावक, युवक ने बचाई जान।
कांकेर। जिले के दुर्गकोंदल क्षेत्र के आमागढ़ मार्ग पर गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे बारिश में भीगता हुआ और पानी में गिरा एक दुर्लभ काले तेंदुए का नवजात शावक मिला। काला तेंदुआ जंगलों में बेहद कम दिखाई देता है और इसका मिलना बहुत ही दुर्लभ माना जाता है।
स्थानीय युवक रंजीत पांडे बाइक से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर इस मासूम शावक पर पड़ी। रंजीत ने तुरंत उसे उठाया और सुरक्षित भानुप्रतापपुर के डिप्टी रेंजर मनोज निषाद को सौंप दिया।
डिप्टी रेंजर ने बताया कि शावक की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है और बेहतर देखभाल के लिए उसे रायपुर भेजा जाएगा। वन विभाग ने रंजीत पांडे के इस मानवीय कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया।