भानुप्रतापपुर/ भानुप्रतापपुर बंग समाज की नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा, विष्णु साहा बने अध्यक्ष।
कालीबाड़ी प्रांगण में हुआ समाजिक एकता का आयोजन, बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित।

कालीबाड़ी प्रांगण में हुआ समाजिक एकता का आयोजन, बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित।
भानुप्रतापपुर, 3 जुलाई 2025/ भानुप्रतापपुर के बंग समाज द्वारा 30 जून की संध्या को कालीबाड़ी प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य समाज की नई कार्यकारिणी समिति का गठन करना था। यह बैठक सोमवार शाम 7 बजे शुरू हुई, जिसमें समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से विष्णु साहा को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं अविनाश सरकार को उपाध्यक्ष, मायारानी सरकार को उपाध्यक्ष (महिला प्रतिनिधित्व), बाबूलाल विश्वास को सचिव, संतोष डे को सह-सचिव और मलय विश्वास को कोषाध्यक्ष, सुश्री शिप्रा शील, मनतोष दास, दीपक बिस्वास को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री विष्णु साहा ने सभा को संबोधित करते हुए समाज के प्रति अपने संकल्पों को साझा किया। उन्होंने कहा बंग समाज की एकता, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता को प्राथमिकता दी जाएगी। नई समिति समर्पण भाव से कार्य करेगी और सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेगी।
बैठक में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक आयोजनों की निरंतरता, युवाओं की सहभागिता और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने जैसे कई विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। वरिष्ठ सदस्यों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं और समाज के लिए सकारात्मक कार्यों की अपेक्षा जताई।
अंत में समाज के पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठजनों का भी स्वागत कर उनके योगदान को सराहा गया। और सभी सदस्यों ने आपसी मेल-जोल और सौहार्द्र का परिचय दिया।