
SAGES हरनगढ़ में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, शिक्षा के साथ संस्कार और पर्यावरण का संदेश।
पखांजुर, 27जून 2025/ सेजेस हिंदी-अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरनगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी देवकुमार शील, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मंजू सरदार, शाला के प्राचार्य एस. सी. डे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अजय बाछाड़ की उपस्थित में हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके पश्चात नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत मुँह मीठा कर, पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश वितरण कर किया गया। विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छत्तीसगढ़ी लोकगीत, समूह नृत्य एवं प्रेरणादायक नाटिका शामिल थी। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का दिल जीत लिया।
प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी देवकुमार शील ने छात्रों को शिक्षा का व्यापक दृष्टिकोण समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सर्वांगीण विकास का केंद्र है। यह विद्यालय ज्ञान, अनुशासन और संस्कार का ऐसा संगम है, जहाँ से विद्यार्थियों को जीवनभर उपयोगी शिक्षा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के पश्चात “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्लास 10वी में छत्तीसगढ़ राज्य की टॉप टेन सूची में छठवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी धीमान वर्मन को शाला परिवार द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात रही।
उत्सव के समापन पर सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आत्मीयता के साथ सहभागिता निभाई।
इस आयोजन ने न केवल शैक्षणिक सत्र की नई शुरुआत को चिह्नित किया, बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार, संस्कृति और पर्यावरणीय चेतना का भी संदेश दिया। सेजेस हरनगढ़ के इस भव्य आयोजन की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, संकुल समन्वयक उर्वशा, सचिव प्रेमानंद मंडल, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।