
ब्लड डोनर फाउंडेशन पखांजूर के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर 84 लोगों ने किया रक्तदान।
पखांजुर/ युवा ब्लड डोनर फाउंडेशन पखांजूर की ओर से 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 84 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को बाइक हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस शिविर मे में अतिथि के रूप में नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष नारायण शाह, उपाध्यक्ष शंकर सरकार, पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट, गोंडाहूर के थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, ब्लड डोनर फाउंडेशन सदस्य धीरज बड़ाई, देवजीत एवं किसान संघ के महामंत्री सुमित दास एवं जनपद सदस्य विश्वजीत देवनाथ मौजूद थे।