दुर्गकोंदल/ भाजपा मंडल दुर्गकोंदल में आपातकाल संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

भाजपा मंडल दुर्गकोंदल में आपातकाल संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
दुर्गूकोंदल। कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को देश भर में थोपे गये काले कानून आपातकाल विषय पर गुरुवार को भाजपा मंडल के द्वारा सामुदायिक भवन में भवन दुर्गूकोंदल में 26 जून 2025 दिन गुरुवार को मंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य वक्ता के रूप में किरण नरेटी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता किरण नरेटी ने कहा कि25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल लागू कर देश भर में डर का माहौल बना कर जो भी आपातकाल का विरोध किया उनको जेलों में डालकर नजर बंद करने का काम किया गया था जिसमें देश विपक्षी पार्टी के नेताओं, पत्रकारों को नजर बंद , जबरदस्ती नसबंदी कराया जिसका विरोध विपक्षी नेताओं ने किया आपात सहित मंडल प्रभारी टीकम टंडिया,मंडल अध्यक्ष बीदेसिंह कल्लो, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन, नरोत्तम चौहान, पिलम नरेटी, रामचंद्र कल्लो, धरम नरेटी,विजय पटेल,शकुंतला नरेटी, राजू विकाश नायक,बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।