कांकेरभानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर/ रेत का अवैध भंडार, प्रशासन मौन, कब तक इन तस्करों को राजनीतिक संरक्षण मिलेगा?

रेत का अवैध भंडार, प्रशासन मौन, कब तक इन तस्करों को राजनीतिक संरक्षण मिलेगा?
भानुप्रतापपुर/ विकासखंड के हिंगनपुरी में तस्करों द्वारा रेत को अवैध रूप से भंडार कर रखा गया है। इन भंडारों से बारिश के समय रेत को ऊंचे मूल्य में बिक्री की जावेगी। कई बार स्थानीय नागरिकों के द्वारा शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि राजनीतिक संरक्षण के साथ-साथ प्रशासनिक संरक्षण भी इन तस्करों को मिल रहा है। जिस चलते खुलेआम यह तस्कर बाहर से आकर इस क्षेत्र में रेत की तस्करी कर रहे हैं। देखना होगा कि कब तक इन तस्करों को प्रशासन एवं राजनीतिक संरक्षण मिलेगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुर्गूकोंदल के तहसीलदार एवं पुलिस विभाग इस पर क्यों खामोश बैठे हैं? क्योंकि रात में ही इस क्षेत्र में धड़ल्ले से बड़े-बड़े हाईवे आते हैं और रेत भर कर जाते हैं जिस पर दोनों विभाग आंखें मूल बंद कर ध्यान नहीं देते?