
बड़ेडोंगर में वन परिक्षेत्र कार्यालय को किया गया स्थानांतरित
रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव :- उप वनमंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र बड़ेडोंगर के कार्यालय को फरसगांव से बड़ेडोंगर में दूसरे भवन पर स्थानांतरित किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में बड़ेडोंगर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती चंद्रावती पुजारी, शिव कुमार पात्र, पंच प्रतिनिधि हुकुम सेटी, श्रीमती बसंती, श्रीमती अनीता, उप वन मंडल अधिकारी फरसगांव टीआर मरई, वन परिक्षेत्र अधिकारी फरसगांव आरएस यादव, बड़ेडोंगर परिक्षेत्र के सभी कर्मचारियों एवं बड़े डोंगर के जन प्रतिनिधियों उपस्थिति में किया गया। उप वन मंडल अधिकारी टीआर मरई ने बताया बड़ेडोंगर मुख्यालय में ही बड़ेडोंगर वन परिक्षेत्र कार्यालय खुलने से पहले से और अच्छा वनो का संरक्षण और सुरक्षा हो सकेगा. स्टॉफ में लोगों को और ग्रामीणों को अब अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। मुख्यालय में ही उनके वन संबंधी कार्य हो जाएंगे। वही बहुत जल्द ही नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया जाएगा।