दुर्गकोंदल/ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर भाजपा – कांग्रेस कर रही नूरा – कुश्ती – देवलाल नरेटी

क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर भाजपा – कांग्रेस कर रही नूरा – कुश्ती – देवलाल नरेटी
दुर्गकोंदल/ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य देवलाल नरेटी ने अवैध रेत उत्खनन मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की भानुप्रतापपुर विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की विधायक है और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है । यदि उनकी नियत साफ होती तो तत्काल अवैध उत्खनन पर रोक लगा सकता है। परंतु क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाते हुए सिस्टमैटिक करप्शन हो रहा है। सरकार के लोग और वर्तमान विधायक के सह में आपस के मिली भगत में यह गोरख धंधा चल रहा है।
जिसका मैं कड़े शब्दों में निंदा कर करता हूं। क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए मात्र बयान बाजी चल रहा है। अगर इनकी नियत साफ होती तो तत्काल अवैध रेत उत्खनन पर रोक लग सकती है परन्तु क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने के लिए मात्र एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।