भानुप्रतापपुर/ ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी ठोकर पांच घायल, थाना में मामला दर्ज।

ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी ठोकर पांच घायल, थाना में मामला दर्ज
भानुप्रतापपुर। कांकेर की ओर लौह अयस्क लेकर जा रही ट्रक ने सामने जा रहे ट्रैक्टर को ठोकर मार दी, ट्रैक्टर में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में दो की हालत चिंता जनक है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भानुप्रतापपुर पुलिस तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर घायलों को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है।
प्रार्थी ने बैसाखू राम सलाम ने भानुप्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है वहां अपने साथी बिसनाथ सलाम पिता समरथ सलाम ,सूरज लाल सलाम पिता दयालू राम सलाम, श्रवण सलाम पिता स्व. मनऊ राम सलाम, सगऊ राम तारम पिता मुरहा राम तारम सभी ग्राम उसेली व नरेन्द्र कुमार ध्रुव पिता अमलू राम ध्रुव निवासी पूसागांव थाना आमाबेड़ा के साथ गांव से तेंदूपत्ता बोरा भरकर जोनडियर ट्रेक्टर सीजी-19- बीआर- 7733 से दल्ली रोड स्थित भानुप्रतापपुर तेंदूपत्ता गोदाम मे खाली करने आये थे। तेंदूपत्ता बोरा गोदाम मे खाली करने के बाद हम सभी ट्रेक्टर मे सवार होकर अपने गांव उसेली जा रहे थे।
गुरुवार शाम करीबन सड़े सात बजे भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर जाने वाली मेन रोड इंडियन पोलेट्री फार्म के पास पंहुचे थे कि पीछे के की ओर से आ रही ट्रक सीजी-19-बीजे-2500 का चालक के द्वारा अपने ट्रक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर ट्रेक्टर को पीछे से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करने से ट्रेक्टर मे बैठे हम सभी लोग ट्रेक्टर से फेंका कर नीचे गिर गये। एक्सीडेंट करने से ट्रेक्टर रोड से नीचे उतर गया एवं कांकेर रोड की ओर से आ रही महालक्ष्मी बस को भी ठोकर मारते हुए कुछ दूरी पर जाकर ट्रक पलट गया एक्सीडेंट करने से श्रवण सलाम को सिर में चेहरा व हाथ पैर मे एवं बिसनाथ सलाम को चेहरे, सिर व हाथ पैर मे चोट लगा है। सूरज लाल सलाम को सिर व शरीर मे चोट लगा है, सगऊ राम तारम को सिर, हाथ पैर व पसली के पास चोट लगा है, नरेन्द्र कुमार ध्रुव को सिर ,चेहरा मे चोट लगा है, जिन्हे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।