भानुप्रतापपुर/ साल्हे में 20 वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा चोरी का लोह अयस्क कुछ किसानों की जमीन में रखा गया था। जिसका आज तक किसानों को किराया नहीं मिला।

साल्हे में 20 वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा चोरी का लोह अयस्क कुछ किसानों की जमीन में रखा गया था। जिसका आज तक किसानों को किराया नहीं मिला।
भानुप्रतापपुर/ शिवसेना नेता सुखचंद मडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम साल्हे में 20 वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा चोरी का लोह अयस्क कुछ किसानों की जमीन में रखा गया था। जिसे वन विभाग द्वारा वर्तमान में नीलाम कर करोड़ों रुपए में बेचा गया। किंतु जिस जमीन पर लोह अयस्क रखा गया था वह किसानो की निजी जमीन थी। जिसका आज तक उन्हें किराया नहीं मिला है। किसानों की जमीन के मुआवजा हेतु जब वन मंडल अधिकारी भानुप्रतापपुर पूर्व वन मंडल अधिकारी दुलेश्वर प्रसाद साहू से जानकारी चाहा गया तो दुलेश्वर प्रसाद साहू द्वारा जानकारी देने में हीला हवाला किया जा रहा है । क्योंकि ग्राम साल्हे में वन विभाग द्वारा जप्त लोह अयस्क में से हजारों टन अयस्क अवैध रूप से निजी कंपनियों को हेरा फेरी कर बेच दिया गया है। इस कारण से वन मंडल अधिकारी पूर्व दुलेश्वर प्रसाद साहू जानकारी देने में हीला हवाला कर रहे हैं ।घूमा रहे हैं। क्यों कि जप्त अयस्क में से हजारों टन अयस्क अवैध रूप से निजी कंपनियों को बेचने में पूर्व वन मंडल अधिकारी दुलेश्वर प्रसाद साहू का भी हाथ है। शिवसेना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मांग करती है। कि जिस किसान की जमीन पर वन विभाग द्वारा लोह अयस्क रखा गया था। उन किसानों को जमीन का मुआवजा तत्काल दिया जाए एवं जप्त अयस्क में से हजारों टन अयस्क अवैध बिक्री, हेरा फेरी की जांच करा कर वन मंडल अधिकारी पूर्व दुलेश्वर प्रसाद साहू पर कठोर कार्रवाई की जाए। एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की छवि को और सुदृढ़ किया जाए।