भानुप्रतापपुर/ PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भानुप्रतापपुर के नवीनीकृत रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण किया।

PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भानुप्रतापपुर के नवीनीकृत रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण किया।
भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भानुप्रतापपुर के नवीनीकृत रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण किया। यह पहल ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का हिस्सा है, जिसके तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनमें दिव्यांगजनों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, बेहतर स्वच्छता और डिजिटल सुविधाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही रेलवे स्टेशनों की तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले स्टेशनों में गंदगी होती थी। लोग ट्रेन के लेट लतीफी से परेशान रहते थे। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उनके नेतृत्व में अब स्टेशनों का स्वरुप बदला है।
भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास बस्तर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि रावघाट रेल परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह स्टेशन बस्तर के लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा। रेल केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि विकास की सीढ़ी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है।
इस अवसर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने संबोधित करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से पूर्ण हुए देश के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण आज किया गया हैं।
भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। साथ ही स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को भी स्टेशन डिज़ाइन में स्थान दिया गया है। इन अमृत स्टेशनो में उपलब्ध सुविधाओं में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक साज-सज्जा, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है।
इस दौरान पूर्व सांसद मोहन मंडावी, कांकेर विधायक आशा राम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश लाटीया, दिलीप जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, ज्वाला जैन, छत्र प्रताप दुग्गा, राजा पांडेय, रत्नेश सिंह, अरविंद जैन, देवेंद्र टेकाम, संकेत नशीने, पिलम नरेटी, सतीश श्रीवास्तव, जगन्नाथ साहू, वरुण खापर्डे, अनंत गोपाल कोठारी, मोहन हरद्वानी, लक्ष्मण कुलदीप, नरेश जैन, जितेन्द्र पांडे, कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम गंगाधर वाहिले, एडिशनल एसपी संदीप पटेल, एसडीओपी शेर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत कई आधुनिक सुविधाएं
भानुप्रतापपुर स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल तकनीकों और आकर्षक बनावट के साथ पुनर्विकसित किया गया है, जिससे स्टेशन की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का स्तर बढ़ा है। स्टेशन पर 15 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यपूर्ण मुख्य प्रवेशद्वार, उच्चतम प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग सुविधा, सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन के लिए विशेष पार्किंग और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ रैंप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना और रेल सेवाओं को और प्रभावी करना है।
रावघाट प्रोजेक्ट और रेल कनेक्टिविटी
रावघाट रेल परियोजना के तहत दल्ली राजहरा से रावघाट तक रेल मार्ग को विकसित करना चुनौतीपूर्ण रहा। इस प्रोजेक्ट में एसएसबी, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त भागीदारी से रेल लाइन के निर्माण में तेजी आई। 14 अप्रैल 2018 को भानुप्रतापपुर में पहली यात्री ट्रेन पहुंची थी। वर्तमान में ताडोकी तक यात्री ट्रेनें संचालित हो रही हैं, और अंतागढ़ से प्रतिदिन एक मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर भिलाई स्टील प्लांट जा रही है। यह रेल मार्ग बस्तर अंचल को रेल नेटवर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बहुत ही जल्द रावघाट-जगदलपुर तक 140 किलोमीटर लंबा रेल लाइन है, इस परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है और इसे 3513.11 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।