कांकेरभानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर/ नगर पंचायत के वार्ड 4 व 5 के लोगों के लिए सुशासन तिहार समाधान।

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड 4 व 5 के लोगों के लिए सुशासन तिहार समाधान।
भानुप्रतापपुर/ भानुप्रतापपुर में समाधान शिविर वार्ड 4 के रंगमंच में लगाया गया । नगर पंचायत के अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने कहा है वार्ड के लोग अपनी समस्या मांगों को लेकर शिविर पहुँचे। शिविर में सीएमओ इंद्रलाल पटेल, पार्षद सुमित्रा साहू, गुमान सिंह ठाकुर, रजिंदर रंधावा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, अभय पांडे प्रमिला शोरी जुगल किशोर शर्मा उर्मिला जसूजा राजस्व निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर भुवनेश्वर जैन यशवंत साहू, रोशन भास्कर नीरज साहू, राजेंद्र जैन निखिल साहू,भूपत ठाकुर, मनोज जैन, सहित नगर पंचायत का अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने चौपाटी को जीर्णोद्धार करने की मांग किया वार्ड क्रमांक 4 में नक्शा खसरा, लो वोल्टेज समस्या आंगनवाड़ी भवन रंगमंच में बोर खनन की मांग की गई!