भानुप्रतापपुर/ नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने किया सामुदायिक भवन एवं मंगल भवन का किया ओचक निरीक्षण।

नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने किया सामुदायिक भवन एवं मंगल भवन का किया ओचक निरीक्षण।
भानुप्रतापपुर/ नगर पंचायत भानुप्रतापपुर का एकमात्र शादी विवाह पार्टी एवं अन्य राजनीतिक धार्मिक गतिविधियों का कार्यक्रम उस स्थान पर संपन्न होता है जिसकी अव्यवस्था पूर्व 5 साल से बनी हुई थी। आज 1मई में को नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने नगर पंचायत के इंजीनियर हिमांशु कावड़े को दोनों भवनों का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार सुधार कार्य के लिए निर्देश देते हुए नोट कराया। दोनों भवनों में भारी अवस्था एवं गंदगी का आलम देखा गया है। कहीं लाइट नहीं कहीं दरवाजे नहीं, साफ सफाई अव्यवस्था का आलम खंडहर में तब्दील हो चुका मंगल भवन एवं सामुदायिक भवन को तत्काल कार्य का प्राक्कलन बनाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन्द डडसेना वरिष्ठ पार्षद वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती रजिन्दर रंधावा पूर्व मण्डल अध्य्क्ष नरोत्तम सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंडल महामंत्री कस्तूरचंद जैन यूवा मोर्चा पूर्व मण्डल अध्य्क्ष सचिन दुबे. युवा मोर्चा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष उर्मिला जसूजा आदि उपस्थित थे।