
शासकीय महाविद्यालय धनोरा के 9 विद्यार्थियों का सॉफ्ट बॉल में इंटर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन।
कोंडागांव/ दंतेवाड़ा में 10 अप्रैल को सॉफ्टबॉल सेक्टर स्तरीय महिला एवं पुरुष वर्ग का चयन प्रतियोगिता का आयोजन था। जिसमें शासकीय महाविद्यालय धनोरा से 12 महिला खिलाड़ी, 12 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से कुल 9 खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ है। पुरुष वर्ग मे योगेंद्र, संन्यासी, वैभव, मुकेशवर, सूरज, महिला वर्ग में लालिमा, अनिता, अयला, विमला यह खिलाड़ी मई में आंध्र प्रदेश नेल्लूर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में बस्तर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के पीछे महाविद्यालय के सहायक क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य सामंत देव सोनवानी एवं ओ पी साहू, राजेन्द्र बघेल और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उत्तम प्रसाद निराला, दिव्या मधुलता, गीता यादव, माधुरी परस्ते, सावित्री पोयाम, अमृता साहू, गौतम पटेल, प्रतीक साहू, गौतम जैन, घनश्याम साहू एवं भूपेंद्र प्रधान, रवि यादव ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी l