भानुप्रतापपुर/ शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा भानुप्रतापपुर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर के सुशासन दिवस पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में लगे शिकायत पेटी में मांग डाला।

शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा भानुप्रतापपुर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर के सुशासन दिवस पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में लगे शिकायत पेटी में मांग डाला।
भानुप्रतापपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चल रहे सुशासन दिवस के अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा भानुप्रतापपुर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर के सुशासन दिवस पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में लगे शिकायत पेटी में मांग डाला। जिसमें प्रमुख रूप से भानुप्रतापपुर एवं इसके आसपास ग्रामों में वर्षों से नजूल एवं वन भूमि पर काबिज़ों को निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा दिए जाने की मांग किया। भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग का निर्माण ओवर ब्रिज संबलपुर रोड से किए जाने का भी मांग रखा। भानुप्रतापपुर शासकीय चिकित्सालय में योग्य चिकित्सक ,योग्य महिला चिकित्सक, योग्य तकनीकीसीयन स्टाफ की भर्ती करते हुए शासकीय अस्पताल की दशा सुधारने बाबत।भानुप्रतापपुर में यातायात की समस्याओं को देखते हुए अति शीघ्र बाईपास रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर के आवेदन किया गया। सरकार से मांग किया गया कि इन ज्वलंत समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने का कष्ट करेंगे।