भानुप्रतापपुर/ मुख्य चौक में ब्रेकर निर्माण किया गया, तेज गति वाहन पर लगाम लगेगा, दुर्घटना पर अंकुश।

भानुप्रतापपुर मुख्य चौक में ब्रेकर निर्माण किया गया, तेज गति वाहन पर लगाम लगेगा, दुर्घटना पर अंकुश।
भानुप्रतापपुर/ नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर के कार्यभार संभालते ही नगर के सबसे बड़ी समस्या एवं नागरिकों का भय से मुक्त कराने मुख्य चौक में ब्रेकर निर्माण कार्य किया गया है। अब कुछ हद तक तेज वाहन पर अंकुश लगेगा, साथ ही दुर्घटना कम होगा।
निखिल सिंह राठौर ने ब्रेकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा मै स्वयं देखा है तेज वाहन और दुर्घटना होते हुए एवं कई परिवार को उजड़ते हुए, लोगो ने मुझे ब्रेकर निर्माण के लिए अपील किया था, जल्द ही अस्पताल, हाई स्कूल के सामने, शिव चौक में भी ब्रेकर बनाने PWD विभाग को कहा है। जो बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने कार्य स्थल पर उपस्थित विभागीय लोगो को अच्छा कार्य करने निर्देशित भी किया है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम चौहान ने कहा विगत पांच वर्षों से ब्रेकर निर्माण का मांग किया लेकिन नहीं कराया गया, आज निखिल सिंह राठौर के पहल से हुआ है। मुझे बहुत खुशी है और नागरिकों के सुरक्षा के लिए हर प्रयास में सहयोग करूंगा।
ब्रेकर निर्माण स्थल पर चंद्रमौली मिश्रा शिवसेना प्रमुख, अखिलेश तिवारी अधिवक्ता, जितेन्द्र बेंजामिन सेवादल प्रमुख एवं अन्य नागरिकों ने निखिल राठौर का आभार व्यक्त किया।