भानुप्रतापपुर/ देवी भागवत कथा सुनने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौड़।

देवी भागवत कथा सुनने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौड़।
भानुप्रतापपुर/ सुभाषपारा में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रवचनकर्ता छ.ग, विभुति, बाल विदुषि शुभ आरती दीदी ने कथा के माध्यम से बताया कि श्रीमद देवी भागवत पुराण की तुलना अमृतकलश से भी नही किया जा सकता दोनो के यदि तराजू में तुलना किये जायें तो श्रीमद देवी भागवत पुराण विशाल है। अमृतकलश मात्र शरीर को अमर करती है जबकि श्रीमद देवी भागवत पुराण कई पीढ़ी व जन्मो का उद्धार करती है।
देवी भागवत रूपी भक्तिरस का श्रवण करने नगर अध्यक्ष निखिल राठौर साथ ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन डडसेना , पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान जुगल किशोर शर्मा नरेंद्र शर्मा राजेश जैन राममिलन साहू नरेश जैन सरबजीत विश्वास त्रिलोक चंद चोपड़ा महेश जैन भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे । जहां अध्यक्ष निखिल राठौर द्वारा कथा वाचक बाल विदुषि शुभ आरती दीदी का अभिवादन किया और भक्ति मार्ग में चलने की प्रेरणा दी ।