
तेज रफ़्तार ट्रक के टक्कर से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
पखांजूर/ तेज रफ़्तार ट्रक के टक्कर से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई । जनकारी के अनुसार धान से भरे ट्रक ने बाईक सवार पिता – पुत्री को जोड़दार टक्कर मारी । शिक्षिका पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता का पखांजूर सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना पखांजूर थाना अंतर्गत माटोली चौक की है ।