भानुप्रतापपुर/ ठेठवार यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन कल, पूरी हो चुकी तैयारी।

Bastar times@27.02.2025
ठेठवार यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन कल, पूरी हो चुकी तैयारी।
भानुप्रतापपुर। कांकेर राज ठेठवार यादव समाज बस्तर संभाग का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 28/02/2025 को ग्राम कन्हारगाँव में आयोजित है, जिसमें कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिले के सामाजिक महिला, पुरुष एवं युवा शामिल होंगे। अधिवेशन की पूर्व संध्या में महासभा की बैठक आहूत की गई है। जिसमें सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। अधिवेशन में प्रथम सत्र में महिला प्रकोष्ठ के कार्यक्रम होंगे, पश्चात् अधिवेशन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कांकेर झरना हेमंत ध्रुव, विशेष अतिथि वरुण खापर्डे जनपद सदस्य भानुप्रतापपुर, विमला गोटा सरपंच कन्हारगांव और नरेंद्र यादव चारामा एवं कांकेर राज अध्यक्ष छगन लाल यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का एवं सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था के प्रायोजक ओम बाई गिरधारी लाल यदु कन्हारगांव का सम्मान व समाज को अभिप्रेरित करेंगे।
अधिवेशन के अंतिम सत्र में कांकेर राज युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की आरती पश्चात
अधिवेशन का समापन होगा। यह जानकारी कांकेर राज महासचिव गणेश यदु ने दी है।