भानुप्रतापपुर/ सेमरापारा अंतागढ़ रोड में AP मोटर गैरेज में के पास हुए हत्या के आरोपी पकड़ा गया।
सेमरापारा अंतागढ़ रोड में AP मोटर गैरेज में के पास हुए हत्या के आरोपी पकड़ा गया।
भानुप्रतापपुर/ सेमरापारा अंतागढ़ रोड में AP मोटर गैरेज में काम करने वाले दो मजदूरों के बीच शराब के नशे में विवाद पर एक मजदूर के द्वारा दूसरे मजदूर का लकड़ी से सर पर मारकर हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार भानुप्रतापुर थाना में फोन आया कि सेमरापारा आंतागढ़ रोड में स्थित AP मोटर गैरेज में एक व्यक्ति जिसके सर से खून बह रहा है मृत हालत में पड़ा हुआ है। सूचना की तत्काल जाँच कर उक्त व्यक्ति की पहचान न हो पाने से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखवाया गया। जिसके पश्चात गैरेज के मालिक से संपर्क कर मृत व्यक्ति के बारे में पूछताछ किया गया। जिससे पता चला कि मृतक का नाम संदेश कुमार उर्फ संजू है जो रायसेन जिला एमपी का रहने वाला है और गैरेज में काम करता है। पुलिस द्वारा तत्काल उनके परिजनों को सूचित किया गया,जिसके बाद दिनांक 18 जनवरी को मृतक के परिजनों के आने के पंचनामा कार्यवाही के पश्चात थाना भानूप्रतापुर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल पूछताछ कार्यवाही शुरू किया गया। गैरेज मालिक से पूछताछ में पता चला कि मृतक के ही गांव का एक अन्य मजदूर गैरेज में काम करता था। जिसने मालिक को कॉल करके बताया था कि दोनों शाम को एक साथ दारू पिए और दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद से ही आरोपी अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया।प्रकरण में तत्काल पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला(IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (IPS) एवं SDOP प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी का तलाश किया गया। जिसमें आरोपी को भानुप्रतापपुर के रेलवे स्टेशन के पास से लुकते छिपते पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी जोगेन्दर द्वारा शराब के नशे में विवाद होने पर वही पड़े लकड़ी से हत्या करना कबूल किया। जिसे 19 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।