भानुप्रतापपुर/ सेलेगाँव मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्याताओं का सम्मान।
सेलेगाँव मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्याताओं का सम्मान।
भानुप्रतापपुर/ पालक -शिक्षक मेगा सम्मेलन का मकसद शिक्षकों और पालकों के बीच समन्वय बनाकर बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में मदद के लिए उपाय सुझाना, बच्चों की गतिविधियों के बारे में चर्चा कर बच्चों की प्रगति से पालकों को अवगत कराना। बच्चों के लिए घर में पढ़ाई के लिए सही जगह मेरा कोना का निर्माण करना बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना। बच्चों के सीखने की जानकारी लेना बच्चों में सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने और उनके संकोच को दूर करने में मदद करना। बच्चों की अकादमिक प्रगति और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी। पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी गई।
इसके पूर्व सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में अपने विषय में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले व्याख्याता गौतम नायक, एम के साहू, श्रीमती सुमन ठाकुर, श्रीमती प्रमिला कोरेटी, श्रीमती पीयुषा बंजारे, रैनसिंह दर्रो, गायत्री भूआर्य को शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, सरपंच प्रदीप ठाकुर, रामा साहू एवं मन्नू जैन के द्वारा कलम भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन व्याख्याता के एल कटेंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l