भानुप्रतापपुर/ पानी की समस्या दूर करने जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता ने दिए पानी टैंकर।

पानी की समस्या दूर करने जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता ने दिए पानी टैंकर।
भानुप्रतापपुर/ सोमवार को विकासखंड भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम हफर्रा ग्राम पंचायत कुड़ाल में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर पन्द्रह वित्त आयोग से पेयजल व्यवस्था हेतु पानी टैंकर दिया गया है। ग्रामीणों की मांग पर प्रदान की गई है इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता ने कहा है कि ग्रामीणों की मांग पर सुविधा दी गई है, क्योंकि ग्रामीण पेयजल को लेकर विभिन्न समस्याओं को देखते हुए व्यवस्था की गई है। क्योंकि गांव में जन्म संस्कार, ब्याह संस्कार, मृत्यु संस्कार एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में पानी की व्यवस्था हेतु शुद्ध पेयजल की जरूरत पड़ती रहती है जिसे देखते हुए ग्रामवासियों की समस्या को पूरा किया गया है इस मांग को पूरा होने पर ग्राम हफर्रा ग्राम पंचायत कुड़ाल के समस्त ग्रामवासी ने उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
पानी टैंकर उपलब्ध कराने के अवसर पर ग्राम पंचायत कुड़ाल के सरपंच – श्रीमती गनेशवररी नेताम, प्रमुख -पीलाराम नेताम, बलीराम कोरचे, खोलसाय कोरचे ,कृष्णा पोटाई,अशोक कोरेटी ,सुनेश गोटी, देवेन्द्र बंजारा, जयसिंह भुर्याय, नरेन्द्र कोर्राम,प्रेम सिंह दर्रों,बिंदेश गोटी, मयाराम टेकाम, राजकुमार तेता,दाऊराम विश्वकर्मा,बाबूलाल दर्रों, राहुल कोरचे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।