
सरकार किसानों की समस्या तुरंत समाधान करे, नही तो शिवसेना किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी।
अंतागढ़/ शिवसेना उद्धव ठाकरे द्वारा गांव-गांव के धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने हेतु शासन प्रशासन से मांग किया जा रहा है । इसी तारतम्य में शिवसेना अंतागढ़ इकाई द्वारा धान खरीदी केंद्र तारोकी एवं सरंडी का दौरा किया गया जहां देखा गया की धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। बोरा नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद है। इसी तरह भाजपा सरकार द्वारा अपने वायदा अनुसार किसानों को मोदी की गारंटी के तहत ₹3100 प्रति कुंटल धान का समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है । शिवसेना शासन-प्रशासन से मांग करती है कि भाजपा ,मोदी की गारंटी के तहत प्रत्येक किसान को ₹3100 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य दे। धान खरीदी केंद्र से तत्काल खरीदे गए धान का उठाओ कराय एवं धान खरीदी केंद्रों में प्रचुर मात्रा में बोरा उपलब्ध कर अविलंब धान खरीदी प्रारंभ करें । जिससे किसानों की समस्या दूर हो। अन्यथा शिवसेना किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी।