अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की मीटर रीडर संघ ने दी चेतावनी
पखांजुर/ मीटर रीडर कर्मचारी संघ पखांजुर अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों से आंदोलनरत हैं। सहने मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। साथ ही संघ ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपे है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सकारात्मक एवं संतुष्ट जनक जवाब विभाग की ओर से नही मिला है।
मीटर रीडर देवाशीष सोम, राकेश सरकार, पिन्टु मण्डल, आशीष मण्डल, समीर विस्वास, विजन मण्डल, प्रभाव मजुमदार, धनी शोरी, दिनेश बघेल, अजीत जैन, किशोर पवार, गोपाल गाईन ने बताया वर्तमान में घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जो रिचार्ज के माध्यम से चलेगा। इसमें उपभोक्ता खुद ही जरूरत के हिसाब से पैसा रिचार्ज कर लेगा। इसके चलते मीटर रीडर बेरोजगार हो जाएंगे। मीटर रीडर कर्मचारी के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसको लेकर कर्मचारी संघ लगातार बीते कुछ दिन से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन हमारी मांगो को अभी तक विभाग ने नही मानी है। इसके बाद भी हमारी मांगी पूरी नहीं होती है, तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे। हम सभी मीटर रीडरों को विभाग के कर्मचारियों के रूप में समायोजित किया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में मीटर रीडर के कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।