कांकेरभानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ चवेला में स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा थीम पर शिविर का हुआ शुभारंभ।

चवेला में स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा थीम पर शिविर का हुआ शुभारंभ

भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम चवेला में बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम चवेला के पटेल, गायता, उपसरपंच एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।

उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पटेल जगजीत नागेश ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वह भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रह चुके हैं और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। उनके व्याख्यान के बाद महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नंदिनी ध्रुव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय विशेष शिविर में पंजीकरण करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में बहुत मेहनत के बाद स्वयंसेवक शामिल होते हैं। आप सभी को इस शिविर के माध्यम से अपने जीवन मे सफलता पाने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम को उपसरपंच धर्मेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आपको सभी के साथ तालमेल बैठाकर काम करना है। कार्यक्रम को ग्राम गायता, सियान और प्रधान पाठक जीतू साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेश यादव ने किया। वही जिला संगठक भागीरथी नायक द्वारा शिविर का प्रथम दिवस का निरीक्षण कर शिविरार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर नारद यादव, ग्राम सियान, चरण मरकाम ग्राम गायता, जीतू साहू प्रधान् पाठक प्राथमिक् शाला चावेला, नरेन्द्र कुमार राणा सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला चावेला, रमिता नरेटी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चावेला, चंद्रकला दामले सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला चावेला, एकांत साहू सहा. शिक्षक प्रा. शाला चावेला, भीमचंद कोठेवार् ग्राम सियान, राजकुमार बढ़ई ग्राम सियान सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!