छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें : प्राचार्य

ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें : प्राचार्य

भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस एवं ब्लड डोनर फाउंडेशन भानुप्रतापपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह और गौतम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनिल गौतम उपस्थित रहे।

शिविर के उद्धघाटन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें।
गौतम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनिल गौतम ने शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि रक्तदान करने से लीवर से जुड़ी समस्या में राहत मिलती है, रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

16 अक्टूबर को महाविद्यालय कैम्पस में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 27 यूनिट रक्तदान किया गया। एक यूनिट में 350 मिली या 450 मिली रक्त था, जिसमें 350 मिली पहली बार रक्तदान करने वालों से और 450 मिली उन लोगों से लिया गया जिन्होंने पहले रक्तदान किया है। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों का रक्तदान करने से पहले प्रारंभिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा। इन परीक्षणों में सफल होने के बाद, वे अपना रक्तदान किए। अंत मे सभी रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रयास को मान्यता देते हुए एक प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में विद्यार्थियों के अलावा कॉलेज के प्राध्यापकगण और कर्मचारियों ने भी रक्तदान अभियान में भाग लेकर रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष कमल किशोर प्रधान एनईपी संयोजक रितेश कुमार नाग, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नंदिनी ध्रुव, रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी, क्रीड़ा प्रभारी चेतन श्रीवास, योगेश यादव, श्रीदाम ढाली, टुपेश कोसमा, ईश्वर सिन्हा, धनेश्वर बांधे, अनिल साहू, जीवनलाल साहू, सूर्यकांत देवांगन, निशा तिवारी, उपासना निषाद, आस्था शर्मा, सोहद्रा विश्वकर्मा, किशन गावडे, विवेक वर्मा, प्रीतम कोमरे, अश्विनी प्रधान, प्रवीण ठाकुर, दिलीप रामटेक, पूरन गोटी, गिरधारी लाल सिन्हा, ग्रीश काले, दीपक यादव, नेमीचंद भूसाखरे, बाबुलाल कोठारी, देवेंद्र सिन्हा, रविंद्र कोर्राम, देवनाथ दरपट्टी, प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!